LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

राजस्थान : जालौर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

राजस्थान के जालौर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन में शामिल हुए कर्मचारी. मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम चंपालाल जीनगर को सौंपा ज्ञापन.

कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर कहा कि नई पेंशन योजना पूर्णत शेयर बाजार के हवाले है जिसकी कोई गारंटी नहीं. 1 जनवरी 2004 से लागू नई पेंशन स्कीम में कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है.

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन राजस्थान के आह्वान पर कर्मचारियों ने जिला और उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. जालौर मुख्यालय पर धरना देने के बाद ब्लॉक संयोजक मुकेश कुमार सुंदेशा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री

और मुख्यमंत्री के नाम पुरानी पेंशन बहाली के लिए उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में नई पेंशन योजना से कर्मचारियों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव और नुकसान को बताया गया.

जिसके अंतर्गत 1 जनवरी 2004 के बाद सेवा में आए केंद्र और राज्य सरकार के लाखों कर्मचारियों की नई पेंशन योजना लागू है जो पूर्णत शेयर बाजार के हवाले है और जिसकी कोई निश्चित गारंटी नहीं है.

इस वजह से कर्मचारी और उसके परिवार की सामाजिक सुरक्षा खत्म करने के साथ ही उनके जीवन को अंधकार मय बना दिया. उपस्थित कर्मचारियों के समक्ष ज्ञापन का पठन भी किया गया.

इस अवसर पर कैलाश खत्री, गोविंद सिंह मंडलावत, शहजाद खान, शांतिलाल दवे, शैतानसिंह राजपुरोहित, शिवदत्त आर्य, दलपतसिंह आर्य, अंबिका प्रसाद तिवारी, रेखा राठौड़, सोनिया देवड़ा, राधा चौधरी, अंगूरी धांधल, रचना नवल, मनीषा सोलंकी और अर्चना हर्ष सहित विभिन्न संगठनों के सैकड़ों शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहें.

Related Articles

Back to top button