LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेश

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर में सर्दी के बीच होगी बारिश

प्रदेश में बीते तीन दिनों से मौसम बदलने के साथ ही लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने लगी है. बीती रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई.

वहीं करीब एक दर्जन से ज्यादा जिलों में रात का तापमान एक बार फिर से 10 डिग्री के पार पहुंच चुका है. राजधानी जयपुर में भी बीती रात का तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया.

प्रदेश में मौसम बदलने के साथ बढ़ने लगा रात का तापमान
रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज
बीती रात करीब एक दर्जन जिलों में रात का पारा 10 डिग्री के पार दर्ज
14.9 डिग्री के साथ बाड़मेर में बीती रात रही सबसे गर्म रात
फतेहपुर में भी बीती रात का तापमान बढ़कर पहुंचा 5.4 डिग्री पर

प्रदेश में रात का तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों को एक बार फिर से दिन में सूर्य की तपिश तो रात के हल्की उमस सताने लगी है. बीते तीन दिनों से रात के तापमान में करीब 6 से 7 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है.

वहीं बीती रात करीब 2 से 3 डिग्री तक रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान 7 डिग्री के पार पहुंच चुका है.

प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का पारा पहुंचा 7 डिग्री के पार
अजमेर 11.6 डिग्री, भीलवाड़ा 7.2 डिग्री, वनस्थली 8.6 डिग्री
अलवर 6.6 डिग्री, जयपुर 10 डिग्री, पिलानी 8.5 डिग्री, सीकर 8.2 डिग्री
कोटा 11 डिग्री, बूंदी 9.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 7.2 डिग्री, डबोक 7.4 डिग्री
बाड़मेर 14.9 डिग्री, जैसलमेर 14.4 डिग्री, जोधपुर 9.4 डिग्री
फलोदी 13.2 डिग्री, बीकानेर 11.4 डिग्री, चूरू 6.6 डिग्री, गंगानगर 8.5 डिग्री
नागौर 8.5 डिग्री, टोंक 13.1 डिग्री, जालोर 10 डिग्री, फतेहपुर 5.4 डिग्री

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में राजस्थान में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की परिस्थितियां अनुकूल बन रही है. उत्तर पश्चिमी भारत में नया विक्षोभ 24 दिसम्बर से सक्रिय होगा.

वहीं दूसार विक्षोभ 26 दिसम्बर से सक्रिय होने के साथ ही इन दोनों सिस्टम का असर 26 से 28 दिसम्बर तक बना रहने की संभावना है. सिस्टम के असर के चलते प्रदेश के उत्तरी

और आसपास के क्षेत्रों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने के साथ ही आगामी दिनों में तापमान में गिरावट के साथ ही कई जिलों में घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी लोगों को सताती हुई नजर आएगी.

Related Articles

Back to top button