पंजाब के लुधियाना से आई बड़ी खबर अदालत में हुआ बड़ा धमाका
पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर है. बता दें कि यहां की जिला अदालत में एक धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट कोर्ट परिसर में तीसरी मंजिल पर हुआ है. फिलहाल काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है. वहीं धमाके में एक महिला की मौत होने की खबर आ रही है.
जिस वक्त अदालत में धमाका हुआ उस वक्त वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे. ब्लास्ट होते ही कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई. लोग अफरा-तफरी में इधर उधर दौड़ने लगे.
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना कोर्ट की तीसरी मंजिल पर 9 नंबर कोर्ट के पास धमाका हुआ था जिसमें महिला की मौत हो गई.इसे उच्च तीव्रता वाला ब्लास्ट बताया जा रहा है.
धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरी इमारत हिल गई. दहशत में लोग इध-उधर दौड़ने लगे. वहीं खबर ये भी है कि धमाके की वजह से नीचे पार्किंग में खड़ी कई कारों को भी नुकसान पहुंचा है.
फिलहाल पुलिस जांच करने में जुट गई है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह ब्लास्ट किसने किया और किस मकसद से किया. गौरतलब है कि इस ब्लास्ट की वजह से पूरी इमारत को नुकसान पहुंचा है.