यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया नोटिफिकेशन जारी
दिसंबर में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की अटकलें भी समाप्त हो चुकी हैं.यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा. पेपर लीक के कारण 28 नवंबर को यूपीटीईटी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. सरकार ने एक महीने में परीक्षा कराने की बात कही थी.
प्रथम पाली में सुबह 10:00 से 12:30 के बीच प्राथमिक स्तर की होगी परीक्षा. दोपहर 2:30 से 5:00 बजे पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाा होगी. वहीं बता दें कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 1291628 परीक्षार्थी
शामिल होंगे और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 873553 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को नकल विहीन कराए जाने के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने आदेश जारी किए हैं
यूपीटीईटी से जुड़ी एक अहम अपडेट यह भी है कि इसके एडमिट कार्ड फिर से जारी होंगे. अभ्यर्थियों को नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे. पुराने से उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी. इतना ही नहीं, सूत्रों के अनुसार कुछ जिलों में परीक्षा केंद्र भी बदलने की तैयारी है.