LIVE TVMain Slideखबर 50देश

प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा तथा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग की अध्यक्षता में गठित किया गया टास्क फोर्स

प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित पॉलीटेक्निक तथा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अधीन संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में छमू ।हम ब्वनतेमे को अतिशीघ्र संचालित किये जाने के लिए एक टास्क-फोर्स का गठन किया गया है।
इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये गये हैं। आदेशानुसार विभागीय अधिकारियों, औद्योगिक संगठनों, विषय विशेषज्ञों तथा तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा तथा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसमें सचिव, प्राविधिक शिक्षा तथा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग उपाध्यक्ष जबकि मिशन निदेशक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा, निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, लखनऊ, निदेशक, प्राविधिक शिक्षा कानपुर, प्रतिष्ठित उद्योगों व औद्योगिक संगठनों में 05 प्रतिनिधि एवं तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में कार्यरत 05 संस्थाओं के प्रतिनिधि सदस्य नामित किये गये हैं। विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग सदस्य सचिव, निदेशक आई0टी0आई0 कानपुर, उप-कुलपति ए0के0टी0यू0 एवं उप-कुलपति एम0एम0टी0यू0 गोरखपुर द्वारा नामित कुल 05 प्रतिनिधि विषय विशेषज्ञ नामित हैं।
छमू ।हम ब्वनतेमे के अध्ययन हेतु प्राविधिक शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग में गठित की गई उन्नयन समितियों द्वारा तैयार की गयी स्टेटस रिपोर्ट्स टास्क-फोर्स के संज्ञान में लायी जायेगी तथा टास्क-फोर्स उनमें उल्लिखित बिन्दुओं को अपनी कार्यवाहियों में सम्मिलित करेगी।
गठित टास्क-फोर्स आगामी 01 माह में प्रदेश के राजकीय पॉलीटेक्निक्स तथा राजकीय आई0टी0आई0 में संचालित किये जाने वाले छमू ।हम ब्वनतेमे के चिन्हांकन के कार्य को पूर्ण करायेगी तथा प्रस्तावित छमू ।हम ब्वनतेमे के पाठ्यक्रम को अंतिम रूप से स्वीकृत भी करेगी। इसके साथ-साथ टास्क-फोर्स द्वारा छमू ।हम ब्वनतेमे के संचालन हेतु वांछित अवस्थापनाओं यथा निर्माण, मशीनें/उपकरण, प्रशिक्षकों की उपलब्धता से संबंधित स्वीकृतियों को जारी कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियों को पूर्ण करायेगी।
उल्लेखनीय है कि युवाओं को थ्नजनतम त्मंकल स्मार्ट प्रौद्योगिकी के दृष्टिगत कौशल प्रशिक्षित किये जाने हेतु प्राविधिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित पॉलीटेक्निक्स तथा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अधीन संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई0टी0आई0) में छमू ।हम ब्वनतेमे के अध्ययन हेतु प्राविधिक शिक्षा तथा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभागों में नचहतंकंजपवद ंदक नच.ेापससपदह व िज्मबीदपबंस म्कनबंजपवद विषय पर समितियां गठित की गई हैं जो तीन सप्ताह के अन्दर अपनी संस्तुतियां प्रस्तुत करेंगी।

Related Articles

Back to top button