LIVE TVMain Slideदेशविदेश

जापान में दुनिया की पहली ‘डुअल-मोड व्हीकल’ सेवा हुई शुरू

आपने आमतौर पर बस को सड़कों पर और ट्रेन को लोहे की बनी पटरियों पर दौड़ते देखा होगा. अब दुनिया की पहली ‘डुअल-मोड व्हीकल’ सेवा शुरू हो गई है, जिसमें एक बस को ट्रेन की पटरियों पर दौड़ते देखा जा सकेगा. जी हां, जापान में DMV सेवा का परिचालन शुरू किया गया है.

दरअसल DMV एक मिनीबस की तरह दिखती है और सड़क पर सामान्य रबर के टायरों पर चलती है. वहीं जब इसके टायरों को इंटरचेंज किया जाता है, तो स्टील के पहिये वाहन को रेल ट्रैक पर उतारते हैं, जिसके बाद यह प्रभावी रूप से इसे ट्रेन की गाड़ी में बदल दिया जाता है.

जब DMV रेल ट्रैक पर चल रही होती है तो रेलगाड़ी के पहिए आगे के टायरों को ट्रैक से ऊपर उठा लेते हैं जबकि पीछे के पहिए DMV को रेलवे लाइन पर आगे की ओर धकेलने के लिए नीचे बने रहते हैं.

फिलहाल डीएमवी का संचालन Asa Coast Railway company कर रही है. जिसके सीईओ का कहना है कि यह DMV सिकुड़ती आबादी वाले कायो जैसे छोटे शहरों की मदद कर सकते हैं, जहां लोकल ट्रांसपोर्ट कंपनियां प्रॉफिट के लिए संघर्ष करती हैं.

Related Articles

Back to top button