LIVE TVMain Slideखबर 50देश

सपा और समाज की बेहतरी के संकल्प में कोई सरोकार नहीं:सिद्धार्थनाथ

समाजवादी पार्टी (सपा) और समाज की बेहतरी के संकल्प में दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है।अलबत्ता अराजकता, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण, भाई-भतीजावाद, क्षेत्र और जातिवाद  सपा का शाश्वत संकल्प है। जब भी मौका मिलेगा सपा के लोग अपने इसी संकल्प को पूरा करने में  जी-जान से लग जाएंगे। बाकी जनता की बेहतरी का संकल्प उनके लिए सिर्फ चुनावी शिगूफा है।

यह बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक ट्वीट के जवाब में कही। खन्ना ने कहा कि आज अखिलेश यादव दावा कर रहे हैं कि सपा सरकार आने पर खेती, घरेलू बिजली, उद्योग एवं कारोबार को उम्मीद से ज़्यादा राहत और नियमित सस्ती बिजली मिलेगी । अखिलेश के ऐसे दावों पर अब लोग हँसते हैं।  लोगों को भूला नहीं है कि सपा सरकार के कार्यकाल में बिजली कुछ वीआईपी जिलों के लिए आरक्षित थी। उन  जिलों को छोड़कर बाकी प्रदेश की बिजली गुल ही रहती थी। जब बिजली ही गुल रहनी है तो उसकी नियमितता और सस्ते होने की बात इस साल का सबसे बड़ा मजाक है।

खन्ना ने कहा कि आज बिजली का कोई संकट नहीं है। शहर से लेकर गांव तक बिजली की आपूर्ति का रोस्टर तय है। यही भाजपा और पहले की सरकारों में फर्क है। जनता को ठीक से पता है कि सपा सत्ता में आई तो फिर प्रदेश की बिजली गुल हो जाएगी। लिहाजा जनता अब अखिलेश यादव के  झूठ पर यकीन करने से रही।

Related Articles

Back to top button