राष्ट्रपति चुनाव में रूस की दखलंदाजी से जुड़ी आशंका पर ओबामा ने कुछ नहीं किया: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि जांच एजेंसी एफबीआई ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के दखल की आशंका जताई थी लेकिन इसके बावजूद तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया. नवंबर में होने जा रहे मध्यावधि चुनावों के सिलसिले में नेवादा में एक रैली के बाद ट्रंप अमेरिकी चुनावों में रूस के कथित दखल से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे. रूस ने अमेरिकी चुनावों में दखल के आरोपों को खारिज कर दिया है.
ट्रंप ने पत्रकारों को बताया, ‘‘मैंने यह पहले ही कह दिया है. मैं हमेशा यह कहता हूं और आपने कई बार मुझे ऐसा कहते सुना है. एफबीआई ने सितंबर में राष्ट्रपति ओबामा से संपर्क किया और उन्हें बताया कि रूस की ओर से दखलंदाजी की जा सकती है. लेकिन उन्होंने इस पर कुछ नहीं किया, क्योंकि उन्होंने सोचा कि हिलेरी क्लिंटन जीतेंगी.’’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले आरोप लगाया था कि रूस के साथ-साथ चीन ने भी 2016 के राष्ट्रपति चुनावों में दखलंदाजी की. पिछले महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए ट्रंप ने आरोप लगाया था कि चीन 2018 के मध्यावधि चुनावों में दखलंदाजी की कोशिश कर रहा है और वह उन्हें राष्ट्रपति पद पर नहीं देखना चाहता. बहरहाल, चीन ने इन आरोपों को नकारा है.
ट्रंप ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर कहा है कि चीन ने 2016 के राष्ट्रपति चुनावों में दखल दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने सीबीएस न्यूज के लोकप्रिय शो ‘60 मिनट्स’ में कहा, ‘‘उन्होंने (रूस ने) दखलंदाजी की. लेकिन मेरा मानना है कि चीन ने भी दखलंदाजी की.’’ गुरुवार को रिकॉर्ड किया गया यह इंटरव्यू रविवार की रात को प्रसारित किया जाएगा.