LIVE TVMain Slideदेश

देश में अबतक ओमिक्रोन वेरिएंट से 19 राज्य में 578 लोग हुए संक्रमित

देश में जानलेवा कोरोना वायरस के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. देश में अबतक इस वेरिएंट से 19 राज्य में 578 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इस वेरिएंट से संक्रमित 151 लोग ठीक हो चुके हैं. बड़ी बात यह है कि इस वेरिएंट से अबतक देश में एक भी मौत नहीं हुई है. जानिए ओमिक्रोन वेरिएंट की ताजा अपडेट क्या है और राज्यों में कैसे हालात हैं.

कुल मामले- 578
कुल रिकवरी- 151
कुल राज्य- 19
किस राज्य में कितने लोग संक्रमित

दिल्ली- कुल मामले 142, रिकवरी 23
महाराष्ट्र- कुल मामले 141, रिकवरी 42
केरल- कुल मामले 57, रिकवरी 1
गुजरात- कुल मामले 49, रिकवरी 10
राजस्थान- कुल मामले 43, रिकवरी 30
तेलंगाना- कुल मामले 41, रिकवरी 10
तमिलनाडु- कुल मामले 34, रिकवरी 0
कर्नाटक- कुल मामले 31, रिकवरी 15
मध्य प्रदेश- कुल मामले 9, रिकवरी 7
आंध्र प्रदेश- कुल मामले 6, रिकवरी 1
पश्चिम बंगाल- कुल मामले 6, रिकवरी 1
हरियाणा- कुल मामले 4, रिकवरी 2
उड़ीसा- कुल मामले 4, रिकवरी 0
चंडीगढ़- कुल मामले 3, रिकवरी 2
जम्मू कश्मीर- कुल मामले 3, रिकवरी 3
उत्तर प्रदेश- कुल मामले 2, रिकवरी 2
हिमाचल- कुल मामले 1, रिकवरी 1
लद्दाख- कुल मामले 1, रिकवरी 1
उत्तराखंड- कुल मामले 1, रिकवरी 0

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के फैलने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए आज केंद्रीय चुनाव आयोग एक अहम बैठक कर रहा है. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव भी शामिल होंगे,

जो केंद्र चुनाव आयोग को ओमिक्रोन के खतरे और उसके बारे में अब तक की जानकारी से केंद्रीय चुनाव आयोग को अवगत करवाएंगे. चुनाव आयोग आज सुबह करीब 11 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ यह बैठक करेगा. बैठक में रैलियों पर रोक लगाने का फैसला हो सकता है.

ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी दिल्ली में आज रात 11:00 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनज़र दिल्ली सरकार ने ये फ़ैसला लिया है. बड़ी बात यह है कि आज जारी हुई ओमिक्रोन के नए आंकड़ों में दिल्ली 142 मामलों के साथ टॉप पर है. हालांकि दिल्ली में 23 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button