LIVE TVMain Slideखबर 50देश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ की बहुत तारीफ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का शिलान्यास किया. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि हम ब्रह्मोस इसलिए बनाना चाहते हैं ताकि दुनिया का कोई देश भारत की तरफ बुरी नजर उठाकर देखने की जुर्रत न कर सके. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की भी बहुत तारीफ की.

राजनाथ सिंह ने डिफेंस टेक्नोलॉजी एंड टेस्टिंग सेंटर और ब्रह्मोस मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के शिलान्यास के बाद आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम ब्रह्मोस मिसाइल बना रहे हैं, रक्षा के दूसरे हथियार बना रहे हैं तो दुनिया के किसी देश पर आक्रमण करने के लिए नहीं बना रहे हैं.’

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘हम तो हिंदुस्तान की धरती पर ब्रह्मोस इसलिए बनाना चाहते हैं कि भारत के पास कम से कम ऐसी ताकत हो कि दुनिया का कोई देश भारत की तरफ बुरी नजर उठाकर देखने की जुर्रत न करे.’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माफियाओं के दमन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा, ‘हर काम में सीएम योगी दरियादिली दिखाते हैं लेकिन एक काम में कंजूसी करते हैं, ये माफियाओं के मामले में जरा भी रियायत नहीं देते.

सभी जगह बुलडोजर चल रहे हैं, इस समय बल्‍ले-बल्‍ले है लेकिन अपराधियों की नहीं बल्कि बुलडोजर वालों की है. इसी का परिणाम है कि भारत के ही नहीं दुनिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में अपना पैसा निवेश करने आ रहे हैं.’

पाकिस्तान का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, ‘मैं उरी और पुलवामा की घटना की आपको याद दिलाना चाहता हूं, एक हमारा पड़ोसी देश है जिसने पुलवामा में जिस प्रकार की आतंकवादी वारदात को अंजाम दिया, उसके बाद हमारे प्रधानमंत्री ने फैसला लिया और हमने उस देश की धरती पर जाकर आतंकवादियों का सफाया किया.’

राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा कि एयर स्ट्राइक में भी हमने कामयाबी हासिल की थी, हमने ये संदेश दे दिया कि अगर कोई हम पर बुरी नजर उठाकर देखेगा तो हम सीमा पार करके भी कार्रवाई कर सकते हैं, ये भारत की ताकत है.

Related Articles

Back to top button