LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

देश में 15 साल से 18 साल की उम्र तक के बच्‍चों को वैक्‍सीन लगाने का अभियान 3 जनवरी से हो रहा शुरू

देश में 15 साल से 18 साल की उम्र तक के बच्‍चों को वैक्‍सीन लगाने का अभियान 3 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए 1 जनवरी से बच्‍चों की रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

यह रजिस्‍ट्रेशन वयस्‍कों और बुजुर्गों की ही तरह कोविन एप पर किया जा सकेगा. इसके लिए बच्‍चों का स्‍कूल सर्टिफिकेट उनके आयु प्रमाण पत्र के तौर पर कोविन एप पर अपलोड करना होगा. 15 से 18 साल के बच्‍चों को कोवैक्सिन और जायडस कैडिला वैक्‍सीन के बीच कोई एक वैक्‍सीन चुनने को मिलेगी.

पिछले दिनों भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने कुछ शर्तों के साथ 12 साल से अधिक उम्र के किशोरों के लिए भारत बायोटेक के कोरोना वैक्‍सीन कोवैक्सिन को आपातकालीन इस्‍तेमाल की मंजूरी दे दी है.

यह जायडस कैडिला द्वारा तैयार बिना सुई वाले कोविड-19 वैक्‍सीन जायकोव-डी के बाद 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों-किशोरों के बीच इस्‍तेमाल के लिए नियामक की अनुमति प्राप्त करने वाला दूसरा टीका है.

Related Articles

Back to top button