LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेश

इंदौर से शुरू होने वाली 16 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का भारतीय रेलवे ने लिया फैसला

भारतीय रेलवे रतलाम रेल मंडल के स्टेशनों से चलने वाली और इंदौर से शुरू होने वाली 16 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ेगा. रेलवे प्रबंधन के मुताबिक, ट्रेन नंबर 19310-19309 इंदौर-गांधीनगर केपिटल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त AC-2 कोच, और एक AC-3 कोच जोड़ा जाएगा.

इसके साथ-साथ ट्रेन संख्या 19320 इंदौर- वेरावल एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 19329-19330 इंदौर-उदयपुर केपिटल एक्सप्रेस, दाहोद-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस और डॉ. आंबेडकरनगर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी कोच बढ़ाए हैं.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन नंबर 19019-19020 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त AC-2 टियर और एक AC-3 कोच लगाया जाएगा. ट्रेन 19053-19054 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में सूरत से 31 दिसंबर से और मुजफ्फरपुर से 2 जनवरी से एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास और दो AC-3 कोच लगाए जाएंगे. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभाग समय-समय पर कई तरह के बदलाव करता रहता है.

दूसरी ओर, रेलवे ने फेस्टिवल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए हैं. पश्चिम मध्य रेलवे ने अपनी चार ट्रेनों की अवधि मार्च तक बढ़ा दी है. यह स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कम्पोजीशन के अनुसार ही चलेंगी.

  • गाड़ी संख्या 02198/02197 जबलपुर-कोयम्बटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर – कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (शुक्रवार) 31 दिसम्बर 2021 से 14 जनवरी 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02197 कोयम्बटूर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (सोमवार) 3 जनवरी 2022 से 17 जनवरी 2022 तक के लिए बढ़ा दी गई है.
  • गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (रविवार) दिनांक 26 दिसंबर 2021 से 09 जनवरी 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02131 पुणे से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (सोमवार) दिनांक 27 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक के लिए विस्तारित की गयी है.
  • गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (शुक्रवार) दिनांक 31 दिसंबर 2021 से 25 मार्च 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (शनिवार) दिनांक 01 जनवरी 2022 से 26 मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा दी गयी है.
  • गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति से अगरतला स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (गुरुवार) दिनांक 30 दिसम्बर 2021 से 31 मार्च 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 01666 अगरतला से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (रविवार) दिनांक 02 जनवरी 2022 से 03 अप्रैल 2022 तक के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेनों की अवधि बढ़ने से हजारों यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा. उनकी इन स्थानों के लिए आवाजाही आसान हो सकेगी.

Related Articles

Back to top button