LIVE TVMain Slideदेशविदेश

ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए कई उड़ानों को किया गया रद्द

कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट का खतरा पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. ओमिक्रोन से कई देशों की अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हो रही है. इस बीच ओमिक्रोन का हवाई यात्रा पर भी बुरा असर पड़ा है.

शुक्रवार से दुनिया भर में कुछ 11,500 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. उड़ानों के रद्द होने की वजह से छुट्टी से वापस होने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच हजारों की संख्या में उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. वहीं कई उड़ानें देरी से शुरू हो रही हैं. कई एयरलाइंस का कहना है कि ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी के बीच

कर्मचारियों की कमी भी इसकी वजह बनी है. फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइअवेयर के मुताबिक दुनिया भर में सोमवार को लगभग 3,000 उड़ानें रद्द कर दी गईं और मंगलवार को 1,100 और उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं.

विमान सेवा में श्रम की कमी की संभावना को कम करने की कोशिश की जा रही है. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने सोमवार को कोविड-19 मामलों को लिए आइसोलेशन की अवधि को 10 से 5 दिनों तक आधा कर दिया है.

अमेरिका में मामले जनवरी में रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. इस बीच अमेरिका में टीकाकरण और टेस्टिंग को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को कहा कि कुछ अमेरिकी अस्पताल में ओमिक्रोन की वजह से पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो सकता है. लेकिन देश ओमिक्रोन वेरिएंट में तेजी से उछाल से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

उन्होंने एक बार फिर जोर देते हुए कहा है कि अमेरिकियों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है. लोग इसे पैनिक न बनाएं. अमेरिका दुनिया के सबसे अधिक प्रभावित देशों में शामिल हैं.

अब तक कोरोना महामारी की वजह से करीब 8 लाख 16 हजार लोग जान गंवा चुके हैं. टीकाकरण और बूस्टर डोज पर दुनिया के कई देशों में खास तौर पर जोर दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button