LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से मौसम ने ली करवट ठंड ज्यादा हुई महसूस

दिल्ली-एनसीआर में दो दिन हुई हल्की बारिश का असर मौसम पर पड़ा है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में जो बढ़ोतरी हुई थी, उसमें कमी आ गई है. साथ ही ठंड भी बढ़ गई है. हालांकि प्रदूषण के स्तर में कोई सुधार नहीं हुआ है और अभी भी बहुत खराब है.

इस बीच दिल्ली-एनसीआर में आज से मौसम एक बार फिर बदलेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज से दिल्ली में कोहरे का कहर दिखने को मिलेगा. वहीं आज से आने वाले दिनों में बारिश की संभावना नहीं है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में जोरदार ठंड पड़ेगी और ठिठुरन बढ़ जाएगी. मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहे. इस दौरान बीच-बीच बूंदा-बांदी भी हुई. इसका असर रात के मौसम पर पड़ा और ठंड ज्यादा महसूस की गई.

दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 9.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 कम 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. हालांकि इसकी तुलना में आज दिल्ली-एनसीआर के तापमान में 1 से 2 डिग्री की कमी आ गई है.

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज कोहरा छाया रहेगा. वहीं नोएडा में आज अधिकतम तापमान 19.7 और न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनमान है.

https://images.kooapp.com/transcode_input/3794894/FINAL-IMAGE-dc23490c-7dba-45e9-b152-a1c6bf36edb8-0.jpg

यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे. जबकि गुरुग्राम में आज अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनमान है. गुरुग्राम में आसमान साफ रहने का अनुमान है.

मंगलवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण में थोड़ी कमी आई थी. लेकिन अब एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक आज बहुत खराब श्रेणी में 304 दर्ज किया गया है.

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में एक्यूआई लगातार 400 से ज्यादा था. जबकि नोएडा का एक्यूआई अभी भी बहुत खराब है और 307 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 290 है.

आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

Related Articles

Back to top button