नागौर जिले में डबल मर्डर मामले का पुलिस ने किया खुलासा दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

नागौर जिले के सदर थाना क्षेत्र मालगांव में हुए डबल मर्डर का पुलिस ने घटना के 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया. हत्या को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. नागौर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी वारदात का खुलासा किया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागौर पुलिस अभिजीत सिंह ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के मालगांव में नानी और दोहिते की हत्या के आरोप में चूटीसरा के रहने वाले सत्तार खान और दिलावर खान को गिरफ्तार किया है.
नागौर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को सदर थाना क्षेत्र के मालगांव मे लूट की घटना की सूचना मिली, जिस पर सदर थाना प्रभारी मौके के लिए रवाना हुए
तो कुछ ही देर बात हत्या की भी सूचना मिली. जिस पर मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लेकर तुरंत अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों की तलाश मे जांच शुरू कर दी.
महज 24 घंटे के अंदर ही घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. नागौर पुलिस अधिक्षक ने बताया कि इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी राजेश मीना, नागौर वृताधिकारी विनोद कुमार और सदर थाना पुलिस की टीम को वारदात के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया था.
टीम ने इस पूरे मामले में गहन जांच के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही हत्या में काम ली गई, कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है. एसपी अभिजीत सिंह ने बताया
कि सत्तार खान और दिलावर खान दोनों सगे भाई हैं, इसके साथ ही पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि मृतका धापू देवी के पति धर्माराम से दिलावर का पूर्व में पैसे के लेनदेन का हिसाब था.
दोनों ने घर की रैकी करके धापु देवी और नरेंद्र के अकेले होने का फायदा उठाकर कुल्हाड़ी से पहले नरेंद्र की हत्या कर दी फिर धापु देवी की हत्या कर दी. साथ ही दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान तथ्य और अपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए
दिलावर खान ने पुलिस को पूछताछ में गत दिनों नागौर के एक चाय व्यापारी के साथ लूट की वारदात और राठौड़ी कुआं इलाके में चोरी की वारदात को भी कबूला है.
वहीं दूसरी और खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल परिजनों के साथ आज दूसरे दिन भी नागौर जेएलएन अस्पताल के मोर्चरी के बाहर सैंकड़ों लोगों के साथ धरने पर बैठे हैं. खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने बताया कि नागौर जिले में लगातार अपराधिक ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है.
मालगांव में डबल मर्डर को लेकर पुलिस ने अभी तक घटना में अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. वहीं खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी इस घटना मे तुरंत कारवाई करने, मृतक आश्रितों को आर्थिक पैकेज, लूटा हुआ सारा माल बरामद करने की मांग को लेकर पत्र भी लिखा है.
वहीं खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने बताया कि बुधवार को नागौर प्रभारी मंत्री का नागौर दौरा है. अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंच कर उन्हें ज्ञापन सौंपेगे.
वहीं देर रात तक नागौर जेएलएन अस्पताल के मोर्चरी के बाहर मृतक के परिजनों के साथ सैंकड़ों की संख्या मे लोग धरने पर बैठे हुए हैं. दोनों के शवों का मंगलवार देर रात तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ.