दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में 800 बेड का यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कोविड सेंटर हुआ शुरू
दिल्ली में कोरोना के मामले पिछले 24 घंटे में लगभग दोगुने बढ़ गए हैं. राजधानी में पिछले 24 घंटे में 923 मामले सामने आए हैं. ये 30 मई के बाद दिल्ली में एक दिन में आए
नए केस का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में 800 बेड का यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कोविड सेंटर शुरू कर दिया गया है.
डॉक्टर्स फॉर यू के अध्यक्ष डॉ. रजत जैन ने कहा, “यहां 800 बेड की व्यवस्था है और 4 ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं, जिनकी क्षमता 2000 ली./मिनट है. यहां ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर भी उपलब्ध हैं.
राजधानी में पिछले 24 घंटे में 923 मामले सामने आए हैं. राजधानी में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 1 परसेंट को पार कर गई. राजधानी में पिछले 24 घंटे में 71696 टेस्ट किए गए. राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 200 हो गई है. वहीं, 55 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं, यानि उनकी हालत गंभीर है.
देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 810 पर पहुंच गए हैं, दिल्ली ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों में अब टॉप पर पहुंच गया है. राजधानी में 238 मामले हो गए हैं, इसके बाद महाराष्ट्र 167 के साथ और गुजरात 97 केसों के साथ तीसरे पायदान पर है.
दिल्ली में डेल्टा वेरिएंट पर अब ओमीक्रोन भारी पड़ रहा है. राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक के जीनोम सिक्वेसिंग में सामने आया कि कुल सैंपल में से ओमीक्रोन वेरिएंट के केस 38 परसेंट हैं. कुल 468 पॉजिटिव केस में से डेल्टा वेरिएंट के 31 परसेंट केस थे. वहीं, कुल पॉजिटिव केस में से 30 परसेंट केस अन्य वेरिएंट के थे.