LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

राजस्थान के झालावाड़ में घना कोहरा छाने से जनजीवन बुरी तरह से हुई प्रभावित

राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिड़ावा क्षेत्र में आज सुबह से ही घना कोहरा छाने से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. हाड़ कंपाने वाली सर्दी के बीच क्षेत्र में घना कोहरा छाने से सड़कों पर विजिबिलिटी भी 100 मीटर से कम रह गई.

इससे वाहनों की रफ्तार भी थम गई. विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालक वाहनों की हेडलाइट जलाकर सड़कों पर रेंगते हुए नजर आए. वहीं, हाड़ कंपाने वाली तेज सर्दी के कारण ज्यादातर लोग घरों में दुबके रहे तो कुछ लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव तापते हुए नजर आए.

इधर, किसानों ने बताया है कि दूसरे दिन भी लगातार घना कोहरा छाने के कारण सरसों और धनिए की फसल में रोग लगने की आशंका है. सरसों में फूलमार और धनिए में बांकड़िया रोग लगने की आशंका से किसान चिंतित है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगले 2 दिन यही हालात बनी रह सकती है.

Related Articles

Back to top button