प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल के मौके पर ट्वीट कर कहा पहला दिन अन्नदाताओं को समर्पित
नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बड़ी बात कही है. पीएम मोदी ने कहा है कि साल का पहला दिन अन्नदाताओं को समर्पित रहेगा. पीएम मोदी आज किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त जारी करेंगे.
पीएम मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि आज 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी. पीएम मोदी आज दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त जारी करेंगे.
नव वर्ष, 2022 का पहला दिन देश के अन्नदाताओं को समर्पित रहेगा। दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम-किसान की 10वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इसके तहत 20 हजार करोड़ रु की राशि के ट्रांसफर से 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को लाभ होगा। https://t.co/g8IYegLJvI
— Narendra Modi (@narendramodi) December 31, 2021
इसको लेकर पीएम मोदी ने ट्विट किया, ”नए साल 2022 का पहला दिन देश के अन्नदाताओं को समर्पित रहेगा. दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम-किसान की 10वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा. इसके तहत 20 हजार करोड़ रु की राशि के ट्रांसफर से 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को लाभ होगा.