बिहार की राजधानी पटना में 17 जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
बिहार की राजधानी पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 17 जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दरअसल, शनिवार को अस्पताल में कुल 75 जूनियर डॉक्टरों का सैंपल लिया गया था, जिनमें में 17 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पॉजिटिव पाए गए डॉक्टरों का जांच एंटीजन टेस्ट किट द्वारा की गई थी. इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनोद ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी डॉक्टरों के सैंपल को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी जूनियर डॉक्टर पीजी और इंटर्नशिप करने वाले हैं. यह सभी डॉक्टर अस्पताल के अलग-अलग वार्डों में काम कर रहे थे. डॉ. विनोद ने बताया कि कोरोना वार्ड में अभी मात्र एक मरीज ही है. लेकिन अचानक एनएमसीएच में इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है.
एनएमसीएच अधीक्षक डॉ. विनोद प्रसाद ने बताया कि शनिवार की शाम को सभी जूनियर डॉक्टरों का एंटीजन से टेस्ट किया गया था, जिसमें 17 लोग पॉजिटिव पाए गए. ऐसे में सभी डॉक्टर फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. किसी की स्थिति फिलहाल गंभीर नहीं है. सभी को हल्की खांसी, सर्दी व बुखार है.
बता दें कि बिहार में कोरोना काफी तेजी के फैल रहा है. खास कर परटना और गया जिले में संक्रमण के फैलने की जो रफ्तार है उसने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है.
वहीं, राज्य में वायरस के ऑमिक्रॉन वैरिएंट मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी से अलर्ट रहने की अपील की है.