LIVE TVMain Slideखबर 50देश

15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण के लिए 3.5 लाख से अधिक लाभार्थियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

कोविड-19 संक्रमण की संभावित खतरों के बीच बच्चों को सुरक्षित करने के लिए 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण तीन जनवरी से शुरू किया जा रहा है. टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से शुरू है.

रविवार सुबह तक 15-18 आयु वर्ग के 3.5 लाख से अधिक लाभार्थियों ने COVID-19 वैक्सीन लेने के लिए CoWIN पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. CoWin डैशबोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, 15-18 आयु वर्ग के 3,57,984 लाभार्थियों ने सुबह 9:30 बजे तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लिया था.

COVID-19 के खिलाफ 15-18 साल के बच्चों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी 2022 से शुरू हुआ है. CoWIN भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से संचालित पोर्टल है.

COVID-19 टीकाकरण रजिस्ट्रेशन के लिए ये भारत सरकार का वेब पोर्टल है. CoWIN पोर्टल के आंकड़ों से पता चला है कि अब तक 92,18,61,878 पंजीकरण किए गए हैं. जिनमें 18-44 आयु वर्ग के 57,37,14,969 और 45 वर्ष से अधिक आयु के लिए 34,77,88,925 लोग शामिल हैं.

देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल दिसंबर महीने में बच्चों के टीकाकरण की घोषणा की थी. देश में तीन जनवरी यानी सोमवार से 15-18 साल के बच्चों के लिए COVID-19 टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Related Articles

Back to top button