LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेश

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और AAP में होगी कांटे की टक्कर

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव अब नजदीक है. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां पूरी मशक्कत के साथ चुनावी अभियान में जुटी हुई हैं. हाल ही में चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में मिली सफलता के बाद से आम आदमी पार्टी का हौसला बुलंद है

और ‘आप’ को उम्मीद है कि उत्तराखंड चुनाव में भी ‘झाड़ू’ अपना कमाल दिखाएगी. चलिए यहां जानते हैं सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड में आप को कितनी सीटें मिलने के आसार हैं.

टाइम्स नाऊ नवभारत के सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी की जीत के आसार हैं. भाजपा को 70 विधानसभा सीटों में से 42 से 48 सीटे मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 12 से 16 सीटें हासिल हो सकती हैं. जबकि आम आदमी पार्टी को चार से सात सीटें मिलने का अनुमान है.

हालांकि सर्वे का ये अनुमान अगर सही साबित होता है तो बीजेपी की संख्या पांच साल पहले की तुलना में कम हो जाएगी, लेकिन यह कांग्रेस के लिए विपक्ष में एक और पांच साल के कार्यकाल का संकेत दे सकती है, जो अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी से पहाड़ी राज्य को छीनने की उम्मीद कर रही थी.

बहरहाल ये तो सर्वे का अनुमान है. हालांकि देवभूमि उत्तराखंड में बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच ही कड़ी टक्कर नजर आ रही है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि चुनावी नतीजे किस पार्टी के पक्ष में आते हैं.

जो भी हो लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि आम आदमी पार्टी धीरे-धीरे दिल्ली ही नहीं अन्य राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आप को मिली जीत इस बात की तस्दीक करती है.

Related Articles

Back to top button