LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेश

अजमेर में शुरू हुई बच्चों की वैक्सीन को लेकर चारो तरफ दिखा उत्साह

शहर में एक बार फिर कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रभाव के बाद अब बच्चों का टीकाकरण भी शुरू कर दिया गया है. अजमेर जिले में करीब ढाई लाख बच्चों का टीकाकरण किया जाना है, टीकाकरण केंद्र पर ही पंजीकरण की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है.

जिससे अधिक से अधिक बच्चों को टीका लगाया जा सके. अजमेर के पुलिस लाइन डिस्पेंसरी में करीब 4000 बच्चों का पंजीकरण किया गया है जिनका टीकाकरण किया जाना है.

इस संबंध में टीकाकरण केंद्र को गुब्बारों से सजाया गया है. जिससे बच्चे उत्साह से उस तक पहुंचें और टीका लगाकर अपनी रक्षा कर सकें जिससे वह न केवल अपनी बल्कि अपने परिवार और दोस्तों सहित सभी की रक्षा कर सकें.

अजमेर जिले में ग्रामीण और शहरी औषधालयों में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है, इसके साथ ही जिला चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग 15 से 18 वर्ष के बच्चों के स्कूलों में पहुंचकर टीकाकरण कर रहा है. अजमेर पुलिस लाइन में टीकाकरण को लेकर इस तरह तैयारियां की गई है.

Related Articles

Back to top button