LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जनपद बलिया में रू 125 .74 करोड़ की 96 परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

देश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को जनपद बलिया के चेतन किशोर मैदान सिकन्दरपुर मे सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास हेतु कुल 96 परियोजनाओं (लागत ₹ 125.74 करोड़) का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
 उप मख्यमंत्री द्वारा रू 53.63 करोड़ की धनराशि 48 मार्गों का लोकार्पण तथा रू 64.41 करोड़ की लागत के 42 मार्गों का शिलान्यास किया गया इसके अलावा उन्होंने रू 7.70 करोड़ की लागत के के 6 सेतुओं का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के माध्यम से स्थानीय निवासियों को रोजगार एवं विकास के नए अवसर प्राप्त होंगे।
अपने संबोधन में कहा कि पूरे प्रदेश में विकास की बहार वर्तमान सरकार के कार्यकाल में आयी है।
श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है ।बहुत बड़ी संख्या में जहां प्रदेश में ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया गया है ,वहीं राष्ट्रीय राजमार्गों का भी निर्माण किया जा रहा है ।लोगों के अपने गंतव्य स्थल पर आसानी से पहुंचने तथा विपणन सेवाओं के दृष्टिगत सड़कों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर पूरे प्रदेश में किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़कों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का भी पूरा प्रयास सरकार द्वारा किया गया है और इसी कड़ी में डॉक्टर एपीजे कलाम गौरव पथ, मेजर ध्यानचंद विजयपथ और जय हिंद  वीर पथ जैसी योजनाओं के तहत सड़कों का निर्माण किया गया है ।उन्होंने कहा कि एपीजे और कलाम गौरव पथ का निर्माण कर प्रतिभाओं को सम्मानित करने और उन्हें प्रेरित करने का काम किया गया है यही नहीं, प्रदेश में हर्बल सड़कों के माध्यम से पर्यावरण की सुरक्षा एवं वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने का काम भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोशल सेक्टर की सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के समान रूप से दिया जा रहा है और किसान हितों को सर्वाेपरि रखते हुए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी  गतिशीलता के साथ किया जा रहा है।
इस अवसर पर सांसद श्री रविंद्र कुशवाहा, राज्य मंत्री श्री आनंद स्वरूप शुक्ला ,विधायक श्री संजय यादव, विधायक श्री धनंजय कनौजिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा भारी संख्या में गणमान्य नागरिक व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button