LIVE TVMain Slideदेशधर्म/अध्यात्म

जाने कब है विनायक चतुर्थी व्रत एवं पूजा मुहूर्त

नए साल 2022 का प्रारंभ हो चुका है. आज 04 जनवरी है. अब नए साल 2022में गणेश जयंती और गणेश चतुर्थी का उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. गणेश जयंती भगवान गणपति के जन्म दिवस के रूप में मनाई जाती है, जबकि गणेश चतुर्थी लगभग 10 दिनों का उत्सव होता है,

जो महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में मनाया जाता है. लोग अपने घरों में गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं और फिर उनको अनंत चतुर्दशी को विदा करते हैं. कई स्थानों पर अपनी सुविधानुसार लोग मूर्ति रखते हैं और विसर्जन करते हैं. आइए जानते हैं कि नए साल 2022 में विनायक चतुर्थी व्रत कब कब है.

साल 2022 में विनायक चतुर्थी व्रत एवं पूजा मुहूर्त
06 जनवरी, दिन: गुरुवार: विनायक चतुर्थी, पूजा मुहूर्त: दिन में 11:25 बजे से दोपहर 12:29 बजे तक

04 फरवरी, दिन: शुक्रवार: गणेश जयंती, विनायक चतुर्थी, पूजा मुहूर्त: दिन में 11:30 बजे से दोपहर 01:41 बजे तक

06 मार्च, दिन: रविवार, विनायक चतुर्थी, पूजा मुहूर्त: दिन में 11:22 बजे से दोपहर 01:43 बजे तक

05 अप्रैल, दिन: मंगलवार, विनायक चतुर्थी, पूजा मुहूर्त: दिन में 11:09 बजे से दोपहर 01:39 बजे तक

03 जून 3, दिन: शुक्रवार, विनायक चतुर्थी, पूजा मुहूर्त: दिन में 10:56 बजे से दोपहर 01:43 बजे तक

03 जुलाई, दिन: रविवार, विनायक चतुर्थी, पूजा मुहूर्त: दिन में 11:02 बजे से दोपहर 01:49 बजे तक

01 अगस्त, दिन: सोमवार, विनायक चतुर्थी, पूजा मुहूर्त: दिन में 11:06 बजे से दोपहर 01:48 बजे तक

31 अगस्त, दिन: बुधवार, गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी, पूजा मुहूर्त: दिन में 11:05 बजे से दोपहर 01:38 बजे तक

29 सितंबर, दिन: गुरुवार, विनायक चतुर्थी, पूजा मुहूर्त: दिन में 11:00 बजे दोपहर 01:23 बजे तक

28 अक्टूबर, दिन: शुक्रवार, विनायक चतुर्थी, पूजा मुहूर्त: दिन में 10:58 बजे से दोपहर 01:12 बजे तक

27 नवंबर, दिन: रविवार, विनायक चतुर्थी, पूजा मुहूर्त: दिन में 11:06 बजे से दोपहर 01:12 बजे तक

26 दिसंबर, दिन: सोमवार, विनायक चतुर्थी, पूजा मुहूर्त: दिन में 11:20 बजे से दोपहर 01:24 बजे तक

Related Articles

Back to top button