LIVE TVMain Slideदेश

देश में बीते 24 घंटों में आये 33 हजार 379 नए मरीज सामने

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के ग्राफ का बढ़ना जारी है. बीते 24 घंटों में देश में 33 हजार 379 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 124 मौतें हुईं. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में मरीजों की संख्या 3 करोड़ 49 लाख 60 हजार 261 पर पहुंच गई है.

वहीं, अब तक संक्रमण के चलते 4 लाख 82 हजार 17 मरीज जान गंवा चुके हैं. फिलहाल, देश में 1 लाख 71 हजार 830 संक्रमितों का इलाज जारी है. अच्छी खबर है कि अब तक 3 करोड़ 43 लाख 6 हजार 414 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कि सोमवार को 15 से 18 आयु वर्ग में टीकाकरण अभियान के पहले दिन रात आठ बजे तक 41 लाख से अधिक किशोरों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली. इसके साथ ही देश में अब तक 146.61 करोड़ से अधिक टीके की खुराकें दी जा चुकी है. सोमवार को रात सवा दस बजे तक 98 लाख से अधिक खुराकें दी गयी.

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,160 नये मामले सामने आये जबकि 11 लोगों की मौत हो गयी . राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 50 हजार के पार चली गयी है.

स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,12,028 हो गयी है

जबकि मरने वालों की संख्या 1,41,553 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि राज्य में ओमिक्रॉन के 68 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद प्रदेश में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 578 हो गयी है.

केरल में सोमवार को कोविड-19 के 2,560 नए मामले आए और 71 मरीजों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52,45,849 हो गए और मृतकों की संख्या 48,184 पर पहुंच गयी है.

जिन 71 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 30 की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई और 41 मौतों को केंद्र तथा उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों पर अपील मिलने के बाद कोविड-19 से हुई मौत के मामलों में जोड़ा गया है.

देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ के अब तक 1,892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक नये स्वरूप के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं.

Related Articles

Back to top button