बिहार पटना के जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर विमानों का संचालन कोहरे की वजह से बुरी तरह से प्रभावित
बिहार में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. लगातार गिरते पारे ने सामान्य जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है. घने कोहरे ने आमलोगों का जीना और भी मुहाल कर दिया है. कोहरे के कारण ट्रेनों के बाद अब विमान सेवाएं भी प्रभावित होने लगी हैं.
पटना के जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर विमानों का संचालन कोहरे की वजह से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. दो उड़ानों को जहां रद्द करना पड़ा है, वहीं कई फ्लाइट घंटों की देरी से पटना पहुंच रही हैं. देरी की वजह से विमानों के परिचालन को रीशेड्यूल करना पड़ रहा है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार, कई उड़ानें 2 घंटे से भी ज्यादा की देरी से पटना हवाई अड्डे पर पहुंच रही हैं. वहीं, इंडिगो और गो एयर की एक-एक फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं. मंगलवार सुबह को नई दिल्ली समेत अन्य शहरों से पटना आने वाली कई उड़ने देरी से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचीं.
देर से पटना पहुंचने के कारण इन विमानों का प्रस्थान भी देरी से हुआ. गुवाहाटी से आनेवाली उड़ान 2.50 घंटे की देरी से पटना पहुंची, जबकि अमृतसर जाने वाली फ्लाइट 2 घंटे से ज्यादा की देरी से उड़ान भरेगी.
SG 3723 – गुवाहाटी से आनेवाली उड़ान 2.50 घंटे की देरी से 12:25 बजे आएगी.
SG 8721 – दिल्ली से आनेवाली फ्लाइट 2:5 घंटे की देरी से 11:05 बजे पटना पहुंचेगी.
UK 717 – दिल्ली से आनेवाली उड़ान 1:05 घंटे की देरी से 11:10 बजे पटना पहुंचेगी.
G8 143 – दिल्ली से आनेवाली उड़ान 1:40 घंटे की देरी से 12:20 बजे पटना पहुंचेगी.
SG 391 – अहमदाबाद से आनेवाली फ्लाइट 40 मिनट की देरी से 11:40 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगी.
G8 274 – बेंगलुरु से आनेवाला विमान 1 घंटे की देरी से दोपहर बाद 3:10 बजे पटना आएगी.
इसके अलावा मंगलवार को इंडिगो की उड़ान संख्या 2323 को रद्द कर दिया गया है. यह विमान दिल्ली से उड़ान भरने वाला था. इसके अलावा गो एयर की उड़ान संख्या G8 231 को भी रद्द कर दिया गया है.
यह विमान भी दिल्ली से पटना आने वाला था. वहीं, पटना से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स के प्रस्थान में भी देरी हुई है. दिल्ली जानेवाली SG 8722 2:05 घंटे की देरी से दोपहर बाद 1:25 बजे उड़ान भरेगी. अमृतसर जाने वाली फ्लाइट SG 3723 2:40 मिनट की देरी से 3:25 बजे उड़ान भरेगी. SG 732 चेन्नई जानेवाली 55 मिनट की देरी से 1:55 बजे उड़ान भरेगी.