आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त
आज 05 जनवरी दिन बुधवार है. आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. आज बुधवार के दिन आपको भगवान श्री गणेश जी की पूजा करनी चाहिए. आज के दिन गणेश जी को पूजा में 21 दूर्वा अर्पित करना चाहिए और मोदक का भोग लगाना चाहिए.
ये दोनों ही वस्तुएं गणेश जी को अतिप्रिय हैं. पूजा के दौरान गणेश चालीसा का पाठ करना और गणपति मंत्रों का जाप करना भी बहुत ही लाभदायक होता है. गणेश जी घर और कार्यालय के वास्तु दोषों को भी दूर करते हैं.
आपके घर में सुख शांति नहीं है, हमेशा कलह का माहौल रहता है, तो आपको गणेश जी की तस्वीर या मूर्ति लगानी चाहिए. हालांकि इसमें भी कई बातों का ध्यान रखना होता है. आप इसके संदर्भ में किसी वास्तु और फेंगशुई एस्कपर्ट से बात कर सकते हैं.
आज बुधवार का व्रत रखने के भी कई लाभ होते हैं. आज बुधवार का व्रत रखने और गणपति पूजा से गणेश जी प्रसन्न होते हैं, जिससे वे भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. जिनकी कुंडली में बुध दोष होता है, वे भी बुधवार का व्रत रखते हैं और बुध ग्रह के मंत्र का जाप करते हैं.
आज के दिन बुध ग्रह से जुड़े वस्तुओं का दान करने से भी कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है. इस दिन गाय को हरा चारा खिलाने से और गरीबों या किसी ब्रह्मण को हरी मूंग दान करने से भी बुध ग्रहण मजबूत होता है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.
05 जनवरी 2021- आज का पंचांग
आज की तिथि – पौष शुक्ल तृतीया
आज का नक्षत्र – श्रवण
आज का करण – गर
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का योग – वज्र
आज का वार – बुधवार
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 07:21:00 AM
सूर्यास्त – 06:08:00 PM
चन्द्रोदय – 09:37:00
चन्द्रास्त – 20:32:00
चन्द्र राशि – मकर
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1943 प्लव
विक्रम सम्वत – 2078
काली सम्वत – 5122
दिन काल – 10:23:21
मास अमांत – पौष
मास पूर्णिमांत – पौष
शुभ समय – कोई नहीं
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त – 12:05:41 से 12:47:15 तक
कुलिक – 12:05:41 से 12:47:15 तक
कंटक – 16:15:02 से 16:56:35 तक
राहु काल – 12:44 से 14:05
कालवेला/अर्द्धयाम – 07:56:21 से 08:37:54 तक
यमघण्ट – 09:19:28 से 10:01:01 तक
यमगण्ड – 08:32:43 से 09:50:38 तक
गुलिक काल – 14:05 से 15:26