LIVE TVMain Slideजम्मू कश्मीरदेश

जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से न्यूनतम तापमान में दर्ज बढ़ोतरी

जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश शुरू हो गई है. इसकी वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. खासकर अधिकतम तापमान में कमी आई है तो वहीं न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

मौसम विभाग ने 5 जनवरी से 8 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावनी जताई है. जम्मू संभाग के कई हिस्सों में बारिश से ठंड बढ़ गई है. कश्मीर संभाग में गुलमर्ग, पहलगाम समेत ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है.

सोमवार रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जम्मू-कश्मीर में मौसम ने करवट ली है. कई पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फीले तूफान की भी आशंका जताई गई है. बर्फबारी वाले क्षेत्रो में रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वह फिसलन वाले क्षेत्रों में न जाएं.

आज गुलमर्ग में अधिकतम तापमान -1 और न्यूनतम तापमान -5 डिग्री तक रहने की संभावना है. वहीं पहलगाम में अधिकतम तापमान 3 और न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

इसके अलावा श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 4 और न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इन तीनों जगहों पर मध्यम बर्फबारी की संभावना है.

जम्मू में अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां बादल के छाए रहने और बारिश का अनुमान है. जबकि कटरा में अधिकतम तापमान 10 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

यहां भी बादल के छाए रहने और बारिश का अनुमान है. प्रदेश के जम्मू संभाग में कश्मीर संभाग की तुलना में कम ठंड पड़ रही है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में वायु प्रदूषण की बात करें

तो ज्यादातर शहरों में मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में है. श्रीनगर में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 109 और जम्मू में 70 के साथ संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button