नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन ने 23.78 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित स्मार्ट सिटी राज्य केन्द्रीकृत डिजीटल निगरानी केन्द्र का किया शुभारम्भ
प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास व रोज़गार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री श्री आशुतोष टंडन आज स्थानीय निकाय निदेशालय में रु.2378.88 लाख की लागत से बने स्मार्ट सिटी राज्य केन्द्रीकृत डिजीटल निगरानी केन्द्र का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर श्री टंडन ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रदेश के 10 शहरों का चयन विभिन्न चरणों में किया जा चुका है, जिनमें प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत आगरा, वाराणसी, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, मुरादाबाद, प्रयागराज एवं सहारनपुर के नाम भी शामिल हैं। इसी क्रम में 10 स्मार्ट शहरों में केन्द्रीकृत एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र (आई0सी0सी0सी0) की स्थापना पहले ही की जा चुकी है, और 7 अन्य शहरों में केन्द्रीकृत एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र निर्माणाधीन हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी केन्द्रों को स्मार्ट सिटी राज्य केन्द्रीकृत डिजीटल निगरानी केन्द्र से जोड़ा जाना है । इसके साथ ही 10 स्मार्ट शहरों के आई0सी0सी0सी0 को एकीकृत कर उनकी प्रणालियों ,उपकरणों एवं विभिन्न एप्लीकेशन्स को स्मार्ट सिटी स्टेट सैन्ट्रल डिजीटल मॉनीटरिंग सेंटर से जोड़ा जाएगा। स्मार्ट सिटी स्टेट सैन्ट्रल डिजीटल मॉनीटरिंग सेंटर(एस०सी०एस०सी०डी०एम०सी०) प्रदेश के स्मार्ट शहरों में स्थापित आई0सी0सी0सी0 के लिए केन्द्र बिंदु का काम करेगा। एस०सी०एस०सी0डी0एम0सी0 में क्लाउड आधारित डाटा केन्द्र एवं आई0सी0सी0सी0 से डाटा प्राप्त होगा।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी राज्य केन्द्रीकृत डिजीटल निगरानी केन्द्र का मुख्य उद्देश्य सभी स्मार्ट सिटी एजेन्सियों के बीच तालमेल बिठाते हुए राज्य के सभी स्मार्ट सिटी के नागरिकों को बेहतर तरीके से जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एक एकीकृत प्रणाली का निर्माण करना है। जिसमें ट्रैफिक मैनेजमेंट एवं नगरीय जैसी सुविधाएं शामिल हैं। एस0सी0एस0सी0डी0एम0सी0 सभी स्मार्ट घटकों का एकीकृत दृष्टिकोण प्रदान करेगा एवं नगर प्रशासन के लिए भी डी०एस०सी०(क्मबपेपवद ैनचचवतज ैलेजमउ) के रूप में काम करेगा। उन्होंने कहा कि एस0सी0एस0सी0डी0एम0सी0 स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न क्षेत्रों जैसे, परिवहन, निगरानी, यातायात, वायु गुणवत्ता आदि को भी एक कार्यात्मक ढांचा प्रदान करेगा। इस केन्द्र के जरिए विभिन्न स्मार्ट शहरों की जानकारी इकट्ठा की जा सकेगी जिसका इस्तेमाल भविष्य की योजनाओं के लिए किया जाएगा।
श्री टंडन ने कहा कि इन्टीग्रटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर ‘ब्रेन ऑफ सिटी’ के रूप में विकसित किए जा रहे हैं। आने वाले समय में प्रदेश के अन्य स्मार्ट शहर इस एकीकृत सेंटर का लाभ “एक सेवा के रूप (प्ब्ब्ब् ंे ं ेमतअपबम) में उठा पाएंगे, जो विभिन्न तकनीकी केन्द्रों जैसे प्.ज्.ड.ै, ट.ड.ै, ।.ब्.ज्.ै. एवं वाई-फाई को भी प्रदर्शित करेगा द्य 2019 में प्रयागराज में हुए महाकुंभ के आयोजन में भी आई0सी0सी0सी0 सफल साबित हुआ, तो वहीं कोविड-19 महामारी के दौरान आई०सी०सी०सी० के सहारे ही हॉट-स्पॉट की मॉनीटरिंग, कोविड हॉस्पिटल मैनेजमेंट, कोविड कमाण्ड सेंटर आदि कार्यों का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन संभव हो पाया।
स्मार्ट सिटी राज्य केन्द्रीकृत डिजीटल निगरानी केन्द्र के शुभारंभ के मौके पर नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे, सचिव श्री अनिल कुमार, अमृत मिशन निदेशक श्री अनुराग यादव एवं स्मार्ट सिटी मिशन निदेशक डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।