विधानसभा चुनाव से पहले कई अफसरों के किये गए तबादले
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल जारी हैं. पिछले 15 दिनों में प्रदेश में कई बड़े फेरबदल हो चुके हैं. कई अफसरों का तबादला किया गया है और ये सिलसिला अब भी जारी हैं.
बुधवार को योगी सरकार ने एक बार फिर यूपी में बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव किया है. राज्य सरकार ने 7 आईपीएस अफसरोंं का तबादला कर दिया है.
अक्सर चुनाव से पहले इस तरह के तबादले देखे जाते रहे हैं. यूपी सरकार के इस कदम को भी चुनाव से जोड़कर ही देखा जा रहा हैं. आईए आपको बताते हैं कि कौन से आईपीएस अफसर का ट्रांसफर कहां पर किया गया है.
- वाराणसी रेंज के आईजी SK भगत चित्रकूट रेंज भेजा गया है
- चित्रकूट रेंज के आईजी सत्यनारायण वाराणसी रेंज के आईजी बनाए गए
-1090 में DIG रविशंकर छवि को DIG जेल हेडक्वार्टर बनाया गया - कानपुर देहात के SP केशव चौधरी बहराइच के कप्तान बनाये गये
- बहराइच की कप्तान सुजाता सिंह-SP 1090 बनाईं गईं
- SP EOW स्वप्निल ममगैन को कानपुर देहात का कप्तान बनाया गया
- कानपुर में तैनात ADCP सोमेंद्र मीणा को SP पूर्वी आगरा बनाया गया
उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. खबरों के मानें तो चुनाव आयोग 10-15 जनवरी के बीच यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. कहा जा रहा है कि इस बार यूपी में 6-8 चरणों में मतदान कराये जा सकते हैं.