LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 621 अंकों की गिरावट के साथ 59,601 अंक

भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन मायूसी भरा रहा. 2022 के पहले ट्रेडिंग सेशन में बाजार में तेजी देखी गई थी. लेकिन गुरुवार को निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट आ गई.

आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 621 अंकों की गिरावट के साथ 59,601 अंक और निफ्टी 180 अंकों की गिरावट के साथ 17,745 अंकों पर बंद हुआ. इससे पहले एक वक्त सेंसेक्स 913 अंक तो निफ्टी 270 अंकों तक जा लुढ़का था.

शेयर बाजार में आज बैंकिंग सेक्टर, आईटी सेक्टर, फाइनैंशियल सर्विसेज, फार्मा सेक्टर, एफएमसीजी, मेटल्स और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी गई जिसके चलते बाजार में गिरावट आई.

हालांकि स्मॉल कैप, मिड कैप शेयरों में तेजी रही. चढ़ने वाले सेक्टर्स में ऑटो सेक्टर, पीएसयू बैंक, हेल्थकेयर और कंज्यूनर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई.

यूपीएल 2.39 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.96 फीसदी, बजाज ऑटो 1.78 फीसदी, भारती एयरटेल 1.49 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.37 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.01 फीसदी. हिंडाल्को 0.79 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए. टाइटन, कोल इंडिया एक्सिस बैंक ओएनजीसी के शेयर भी रहे निशान में बंद हुए.

गुरुवार के ट्रेड में गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो जेएसडब्ल्यु स्टील 2.96 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.62 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.62 फीसदी, श्री सीमेंट्स 2.52 फीसदी, रिलायंस 2.15 फीसदी और अडानी पोर्ट्स के शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक भी गिरावट के साथ बंद हुए.

Related Articles

Back to top button