LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने टिप टिप गाने के रीमेक वर्जन को देख दी अपनी प्रतिक्रिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भले ही फिल्मी पर्दे पर कम दिखती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हर मुद्दे पर वह अपनी राय रखती हैं. ऐसे में हाल ही में रिलीज गाना टिप टिप में कटरीना कैफ को फिलमाए जाने पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

जैसा की सभी जानते हैं, कैटरीना कैफ ने टिप टिप गाने के रीमेक वर्जन में अपनी परफॉर्मेंस से काफी सुर्खियां बटोरी हैं. कुछ लोग इस गाने को रवीना टंडन के ओरिजनल सॉन्ग से भी बेहतरीन बता रहे हैं तो कुछ लोग इस बार पर नाराज है कि ओरिजनल सॉन्ग से छेड़छाड़ क्यों की जा रही है.

अब इस गाने पर रवीना टंडन का भी रिएक्शन आ गया है. एक इंटर्व्यू में बात करते हुए रवीना ने कहा, ‘गाने में अक्षय कुमार ने पुरुष प्रधान के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा. उनका मानना है कि एक समय था जब एक्ट्रेस की उपस्थिति के बारे में कई टिप्पणियां की जाती थीं,

लेकिन आज की नई पीढ़ी अधिक जागरूक और सहज है’. नई एक्ट्रेस को कास्ट किए जाने पर रवीना कहती हैं, कि आज की पीढ़ी इसे ज्यादा पसंद कर रहे है. गाने में नए किरदार और नए बीट्स से एक जान आ जा रही है.

उनके मुताबिक, बॉलीवुड में एक खास उम्र की महिलाओं से डरने का चलन धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है. यह जानकर उन्हें बेहद खुशी होती है. बाहरहाल, कैटरीना कैफ इस गाने में काफी शानदार लगी हैं और इसी से यह गाना परफेक्ट बना है. ‘टिप टिप बरसा पानी’ में अक्षय कुमार भी नजर आए. खास बात यह है कि वो ओरिजनल सॉन्ग भी थे.

Related Articles

Back to top button