जाने इस साल 2022 में कब कब है विवाह के शुभ मुहूर्त
नए साल 2022 का प्रारंभ हो चुका है. जनवरी 2022 में मकर संक्रांति के साथ ही खरमास का भी समापन हो जाएगा. 15 जनवरी को मकर संक्रांति का स्नान होगा. ऐसे में 15 जनवरी से मांगलिक कार्यों पर लगी रोक खत्म हो जाएगा.
15 जनवरी के बाद से विवाह , मुंडन, सगाई, गृह प्रवेश आदि जैसे शुभ कार्यों के लिए मुहूर्त मिलने लगेंगे. सूर्य जब धनु राशि में प्रवेश करते हैं, तो उस दिन से ही खरमास का प्रारंभ हो जाता है.
एक माह तक कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. सूर्य जब धनु से मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तो खरमास समाप्त हो जाता है. खरमास के समय में सूर्य की गति धीमी होती है और गुरु का प्रभाव कम हो जाता है.
इस वजह से खरमास में मांगलिक कार्य नहीं होते हैं. मांगलिक कार्यों के लिए गुरु का प्रभावी या उच्च स्थिति में होना जरुरी है. आइए जानते हैं कि नए साल 2022 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त कौन-कौन से हैं?
साल 2022 के विवाह मुहूर्त
नए साल 2022 में मार्च, अक्टूबर और नवंबर में विवाह के लिए कोई मुहूर्त नहीं है. इस साल आपको विवाह के लिए कुल 94 मुहूर्त हैं. यहां देखते हैं लिस्ट:
जनवरी 2022 में विवाह मुहूर्त
22, 23, 24 और 25 जनवरी को शुभ विवाह का मुहूर्त है.
फरवरी 2022 में विवाह मुहूर्त
5, 6, 7, 9, 10, 18, 19 और 20 फरवरी को विवाह मुहूर्त है.
अप्रैल 2022 में विवाह मुहूर्त
15,16, 19, 20, 21,22, 23, 24 एवं 27 अप्रैल को शादी का मुहूर्त है.
मई 2022 में विवाह मुहूर्त
2, 3, 4, 9, 10, 11,12, 16,17,18, 20, 21, 26, 27 और 31 मई को विवाह का मुहूर्त है.
जून 2022 में विवाह मुहूर्त
1, 6, 8, 10,11,13, 20,21, 23 और 24 जून को शादी मुहूर्त है.
जुलाई 2022 में विवाह मुहूर्त
3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 14, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25, 30 और 31 जुलाई को विवाह मुहूर्त है.
अगस्त 2022 में विवाह मुहूर्त
1, 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15, 19, 20, 21, 28, 29, 30 एवं 31 अगस्त को शादी का मुहूर्त है.
सितंबर 2022 में विवाह मुहूर्त
1, 4, 5, 6, 7, 8, 26 और 27 सितंबर को विवाह मुहूर्त है.
दिसंबर 2022 में विवाह मुहूर्त
2, 4, 7, 8, 9 और 14 दिसंबर को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं.