LIVE TVMain Slideखबर 50देश

मंत्री नन्दी ने शहर दक्षिणी विधानसभा के लोगों को दी विकास कार्यों की सौगात

उत्तर प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनैतिक पेेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ’नन्दी’ ने आज प्रयागराज में कल्याणी देवी स्थित स्वर्णकार धर्मशाला में आयोजित समारोह में वर्चुअल माध्यम से जुड़ते हुए पांच करोड़ रूपये की अधिक धनराशि से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। वहीं पांच वर्ष में कराए गए विकास कार्यों को दर्शाने वाली पुस्तिका का विमोचन भी किया।
मंत्री श्री नन्दी ने कहा कि शिलान्यास कार्य का सीधा फायदा नैनी, गंगोत्रीनगर, मड़ौका, कीडगंज, मुट्ठीगंज, मीरापुर, करेली, कटघर के साथ ही मोहत्सिमगंज, करैलाबाग में रहने वाले हजारों लोगों को मिलेगा, जिनके इलाके की सड़कों, गलियों व खड़ंजों के साथ ही आने-जाने के रास्तों पर जल निकासी की व्यवस्था न होने और इंटरलॉकिंग या सीसी रोड न होने से दिक्कत होती थी। उन इलाकों में विधायक निधि और पूर्वांचल विकास निधि से स्वीकृत सड़क, पटरी एवं नाला-नाली का निर्माण कार्य कराया जाएगा। मंत्री नन्दी ने शिलान्यास के साथ ही चार कार्यों का लोकार्पण भी किया।
इस दौरान समारोह की अध्यक्षता कर रही महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने मंत्री नन्दी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समारोह में मौजूद लोगों का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रमोद जायसवाल मोदी एवं अनिल केसरवानी झल्लर, किशोरीलाल जायसवाल, दिनेश विश्वकर्मा, रणविजय सिंह, मनोज मिश्र, दिलीप केसरवानी, शिखा खन्ना, रेखा कनौजिया व स्वाति गुप्ता, पार्षद पूजा कक्कड़, आकाश सोनकर, ओमप्रकाश द्विवेदी, साहिल अरोरा, नन्दलाल, पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुशवाहा व नीरज गुप्ता, नामित पार्षद राजेश कुमार निषाद व अनूप मिश्रा, हर्ष केसरी, गौरव पाल, विनीत निषाद, विनोद निषाद, संजना गुप्ता, मनोज गुप्ता, आलोक सिंह, गरुण पाण्डेय, तारिक़ इमितियाज़, बलराम सिंह, ऋषभ सिंह, नवनीत गुप्ता, सुमित वैश्य, कुलदीप तिवारी, शारदा ओझा, महामंत्री परमानन्द वर्मा, मण्डल अध्यक्ष लवकुश केसरवानी, सचिन जयसवाल, विनोद सोनकर, सुमित सिंह, संजय कुशवाहा, पुष्पा विश्वकर्मा, मधुमिता नाथ, इंदु विश्वकर्मा, ममता यादव, संजीव केसरवानी, रोहित कन्नौजिया, सुमित सिंह बाग़ी, कुलदीप केसरवानी, दिनेश कन्नौजिया, अरुण निषाद, विवेक शुक्ला एवं समस्त देवतलुय कार्यकर्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button