LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

मथुरा-वृंदावन के 20 प्रमुख चौराहों में सुरक्षा व बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए आईटीएमएस परियोजना का शुभारंभ

ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा ने कल मथुरा-वृन्दावन के 20 प्रमुख चौराहों में सुरक्षा व बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत 38.24 करोड़ रुपये की लागत से  इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम परियोजना का शुभारंभ किया।

इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के वृन्दावन जोन, भूतेश्वर जोन, औरंगाबाद जोन एवं मथुरा जोन के 14.88 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार में शहर में सड़क, पेयजल, पार्क, स्ट्रीट लाइट, नाली, नाले, सीवर, एसटीपी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग के 900 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य हुए हैं।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी सरकार में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास’ से अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा।

Related Articles

Back to top button