LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो आपको लगने वाला है तगड़ा झटका

पीएनबी के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो आपको तगड़ा झटका लगने वाला है. दरअसल, पीएनबी ने सामान्य बैंकिंग से जुड़े कामकाज से जुड़ी सेवाओं के चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है. ये बढ़े हुए चार्ज 15 जनवरी 2022 से लागू होंगे. पीएनबी ने इसकी जानकारी दी है.

पीएनबी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, मेट्रो क्षेत्र में क्वाटर्ली बैलेंस नहीं बनाकर रखने पर लगने वाले चार्ज को मौजूदा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है.

अर्बन क्षेत्रों में न्यूनतम बैलेंस नहीं बनाकर रखने पर लगने वाले चार्ज को 200 रुपये प्रति तिमाही से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है. वहीं, अर्बन और मेट्रो क्षेत्रों के लिए इस चार्ज को 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया गया है. आपको बता दें कि इस चार्ज को तिमाही आधार पर लिया जाएगा.

इतना ही नहीं, दोनों सेक्टर्स के लिए लॉकर के चार्जेज को भी बढ़ा दिया गया है. नए नियम के तहत एक्स्ट्रा लार्ज साइज के अलावा सभी तरह के लॉकर्स के लिए चार्ज में इजाफा किया गया है. वहीं, शहरी और मेट्रो क्षेत्रों में चार्ज में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

पहले प्रति साल में लॉकर में जाने की संख्या 15 मुफ्त विजिट तय की गई थी. इसके ऊपर 100 रुपये प्रति विजिट की फीस लगा दी गई थी. लेकिन अब नए नियम के अंतर्गत 15 जनवरी 2021 से, एक साल में मुफ्त विजिट की संख्या घटाकर 12 कर दी गई है. इसके बाद 100 रुपये प्रति विजिट का चार्ज लिया जाएगा.

पीएनबी के लेटेस्ट टैरिफ के मुताबिक, करंट अकाउंट्स खोलने पर लगने वाले चार्ज को 600 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये कर दिया गया है. 12 महीने के बाद बंद किए गए अकाउंट्स पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.

पीएनबी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 1 फरवरी 2022 से, NACH डेबिट पर रिटर्न चार्जेज को 100 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन से बढ़ाकर 250 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन कर दिया गया है.

सरकार की अपॉइंटमेंट्स कमेटी ऑफ कैबिनेट ने अतुल कुमार गोयल के पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ बनाए जाने की मंजूरी दे दी. आपको बता दें कि अतुल कुमार गोयल अभी यूको बैंक के एमडी और सीईओ हैं. कमिटी के मुताबिक गोयल का कार्यभार अगले साल 1 फरवरी से लागू होगा. अतुल कुमार गोयल पीनबी के चीफ पद पर दिसंबर 31, 2024 तक बने रहेंगे.

गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. अतुल कुमार गोयल जनवरी 31, 2022 तक पीएनबी में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी यानी कि OSD के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे. गोयल पीएनबी में मल्लिकार्जुन राव की जगह लेंगे जो अभी एमडी और सीईओ दोनों पदों पर कार्यरत हैं.

Related Articles

Back to top button