LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान के बाजारों में आज से नई व्यवस्था लागू

राजस्थान के बाजारों में आज से नई व्यवस्था लागू हुई है. रात 8 बजे जयपुर सहित प्रदेशभर के बाजारों में दूकानों के शटर डाउन होंगे. जयपुर सहित प्रदेशभर में ओमिक्रॉन और कोविड के बढ़ते मामलों के चलते राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है.

बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग और मॉस्क की अनिवार्यता भी सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए है. आज पुलिस रात 8 बजे के बाद दूकानों को बंद करने के लिए कारोबारियों से समझाइश करते हुए नजर आएगी.

सभी दुकानें, शॉपिंग मॉल रात 8 बजे तक ही खोलने की अनुमति होगी. सिटी बसें सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक चलेगी. प्रदेश में शनिवार रात 11 बजे सोमवार सुबह 5 बजे तक जन-अनुशासन कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान सभी बाजार, कार्य स्थल और व्यावसायिक कॉम्लेक्स बंद रहेंगे.

रेस्टोरेंट्स, क्लबों में होम डिलीवरी की सुविधा 24 घंटे तक संचालित हो सकेगी साथ ही 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रात 10 बजे तक बैठने की सुविधा होगी. मल्टीप्लेक्स, ऑडिटोरियम, बैंक्वेट हॉल, प्रदर्शनी स्थल 50 फीसदी क्षमता के साथ रात 8 बजे तक ही खुल सकेंगे. कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लिए व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी.

Related Articles

Back to top button