दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज समीक्षा बैठक
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब बेकाबू हो चुकी है. कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से लगाए गए नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू के बाद भी संक्रमण की स्पीड में कोई खास असर होता हुआ नहीं दिख रहा है. वहीं गंभीर होते हालात को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज समीक्षा बैठक की और कई बड़े फैसले भी लिए हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा
इस दौरान लोगों को होम आइसोलेशन में कैसे सुविधा दी जाए इस पर चर्चा हुई. वहीं 1 दिन में 1 लाख नए मामले आते हैं तो इसके लिए क्या तैयारियां हैं इसको लेकर भी गहन विचार विमर्श किया गया और सुझाव दिए गए.
आपातकालीन स्थिति में कितने ट्रेंड डॉक्टर, छात्र, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ और हेल्थ केयर वॉलिंटियर होंगे इस पर भी चर्चा हुई.
बैठक में दिल्ली सरकार द्वारा जानकारी दी गई कि 10 जनवरी तक दिल्ली के पास 900 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है.
मीटिंग में दिल्ली सरकार ने इस पर ज़ोर दिया कि जो भी पाबंदी दिल्ली में लगी है वो एनसीआर में क्यों लागू नहीं हो रही, ख़ासतौर पर वीकेंड कर्फ़्यू भी एनसीआर में भी लागू होना चाहिए.
इसके साथ ही बस और मेट्रो को 50% की क्षमता पर चलाए जाने पर भी चर्चा हुई. वहीं साप्ताहिक बाजार को लेकर भी चर्चा हुई की क्यों न एक जोन में ही जगह देखकर मार्केट लगाई जाए.
उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में शुरू हुई DDMA की बैठक
गौरतलब है कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी की महत्वपूर्ण बैठक वर्चुअल माध्यम से उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में शुरू हुई. बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया,
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, रेवेन्यू मिनिस्टर कैलाश गहलोत, मुख्य सचिव विजय देव और स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे. वहीं नीती आयोग के सदस्य डॉक्टर वी के पॉल और डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी मीटिंग में शिरकत की.
रविवार शाम दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 22 हजार 751 नए कोरोना केस सामने आए. जिसके बाद कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 15 लाख 49 हजार 730 हो गई है. वहीं दिल्ली में इस दौरान कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की जान भी चली गई है. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा अब 25 हजार 160 तक जा पहुंचा है.