LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

आज आई सोने के भाव में गिरावट जाने क्या है चाँदी के हाल ?

कोरोबारी सप्ताह के पहले दिन जहां स्टॉक मार्केट में उछाल देखने को मिला है, वहीं एमसीएक्स पर सोना में सुस्ती देखने को मिली. मल्टी कमोडिटि एक्सचेंज पर इस समय फरवरी के लिए सोना 101 रुपये की गिरावट के सात 47,351 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. जब बाजार खुला था उस समय सोने के दाम 47,394 रुपये प्रति तोला थे. सर्राफा बाजार में भी सोना 47,950 रुपये (24 कैरेट) प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए.

चांदी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. मार्च अनुबंध की चांदी 217 रुपये टूटकर 60,390 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है. कारोबार की शुरूआत में चांदी 60,404 रुपये के स्तर पर खुली थी.

पॉलिसी बाजार डॉट कॉम ने दिल्ली-एनसीआर में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दिखाई है. वेबसाइट के अनुसार कल दिल्ली में 24 कैरेट की शुद्धता वाले सोने के दाम 5101 रुपये प्रति ग्राम थे जो आज 5100 रुपये दर्ज किए गए.

goodreturns.in के अनुसार सोने में बहुत ही मामूली तेजी दर्ज की गई. 22 कैरेट की शुद्धता वाले सोने के दाम 4677 रुपये प्रति ग्राम दिखाए गए हैं. कल ये दाम 4676 रुपये प्रति ग्राम थे. 24 कैरेट की शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत इस समय 51,020 रुपये चल रही है. यह यही दाम 51,020 रुपये प्रति 10 ग्राम थे.

आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की नौवीं सीरीज की बिक्री शुरू हो रही है. यह स्कीम सिर्फ पांच दिन के लिए (10 से 14 जनवरी तक) खुली है. इस दौरान निवेशकों के पास बाजार से कम रेट्स में गोल्ड खरीदने का मौका होगा.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 सीरीज-9 के लिए सोने का दाम 4,786 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. जो ग्राहक इस स्कीम में भाग लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करेंगे और डिजिटल माध्यम से पेमेंट करेंगे, उन्हें 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट दी जाएगी. अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ऑनलाइन आवेदन करते हैं और डिजिटल मोड से पेमेंट करते हैं तो आपको यह 4736 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से मिल जाएगा.

Related Articles

Back to top button