LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

जाने इस हफ्ते किस दिन किस शहर में बंद रहेंगे बैंक

इस हफ्ते अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आप उसे आज ही निपटा लें क्योंकि कल से यानी 11 जनवरी से 16 जनवरी के बीच 5 दिन बैंकों में काम नहीं होगा.

बता दें ये छुट्टियां राज्य के हिसाब से हैं तो आप ये लिस्ट देखकर ही बैंक जाना, जिससे आपको कोई परेशानी न हो. जनवरी महीने में कुल बैंकों की 16 छुट्टियां है यानी 30 में से 16 दिन बैंक बंद रहेंगे.

RBI जारी करता है छुट्टियों की लिस्ट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से ये छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है. आरबीआई साल की शुरुआत में ही 12 महीने की बैंकिग छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है, जिससे कर्मचारी और ग्राहकों दोनों को किसी भी तरह की परेशानी न हो.

किस दिन किस शहर में बंद रहेंगे बैंक
11 जनवरी 2022 – मिशनरी दिवस मिजोरम (आइजोल)
12 जनवरी 2022 – स्‍वामी विवेकानंद जयंती की छुट्टी रहेगी (कोलकाता)
14 जनवरी 2022 – मकर संक्रांति पर कई राज्यों में छुट्टी रहेगी (अहमदाबाद और चेन्नई)
15 जनवरी 2022 – पोंगल पर आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु छुट्टी रहेगी
16 जनवरी 2022 – देश भर में सप्ताहिक छुट्टी

आगे भी हैं कई छुट्टियां-
18 जनवरी 2022 – थाईपुसम उत्सव (चेन्नई)
22 जनवरी 2022 – चौथे शनिवार
23 जनवरी 2022 – नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, पूरे देश में वीक ऑफ
26 जनवरी 2022 – गणतंत्र दिवस पूरे देश में छुट्टी रहेगी
30 जनवरी 2022 – रविवार

आपको बता दें इन छुट्टियों की लिस्ट में शनिवार और रविवार की भी छुट्टियां शामिल हैं. जनवरी महीने में 2, 9, 16, 23 और 30 को रविवार की वजह से बैंकों में काम नहीं होगा. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में काम नहीं होगा.

Related Articles

Back to top button