टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय ने बैकलेस गाउन में करवाया फोटोशूट
टीवी की नागिन यानी मौनी रॉय आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्टिंग के दम पर टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद मौनी ने बॉलीवुड की तरफ रुख कर लिया.मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर जो लेटेस्ट फोटो शेयर की है उसमें वो बैकलेस गाउन पहने हुए दिखाई दे रही हैं.
बैकलेस आउटफिट में मौनी रॉय काफी सिजलिंग लग रही हैं. जिसे देख लोग उन पर फिदा होते हुए नजर आ रहे हैं.मौनी रॉय ने इस सीरीज की कई तस्वीरें पहले भी शेयर कीं जिसमें वो पूल किनारे खड़ी होएक दिलकश पोज देती हुई नजर आईं.
ये कोई पहला मौका नहीं है जब मौनी रॉय की कोई फोटो सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई हो.मौनी रॉय अपनी कोई भी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं तो वो सेकंड में वायरल हो जाती है.
इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस में मौनी के लिए कितनी दीवानगी है.इंस्टाग्राम पर मौनी रॉय की शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. उनके 21.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.मौनी रॉय ने बॉलीवुड में गोल्ड मूवी से डेब्यू किया था. अब जल्द ही एक्ट्रेस ब्रह्मास्त्र फिल्म में दिखाई देने वाली हैं.