चुनाव की तारीखों के एलान के बाद बीजेपी की पहली प्रदेश चुनाव समिति की बैठक सम्पन जाने किन विषयों पर हुई चर्चा
चुनाव की तारीखों के एलान के बाद आज बीजेपी की पहली प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक,
सुरेश खन्ना, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, संजीव बालियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्या समेत अन्य सदस्य शामिल हुए. बैठक में पहले चरण के टिकट, घोषणा पत्र, आगामी कार्यक्रम समेत तमाम विषयों पर चर्चा हुई.
करीब 1 घंटे चली बैठक के बाद डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि इस बार नई परिस्थितियां हैं. कैसे डिजिटल माध्यम से जुड़ते हुए कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करके कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं,
इन सब विषयों पर बात हुई. बूथ वार संरचना, कार्यक्रम का स्वरूप, कैसे ज्यादा से ज्यादा जुड़ सकते हैं, सीटों के पिछले रिकॉर्ड को पार करना इसकी रणनीति बनी.
टिकट को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि, ये एक प्रक्रिया है. जिले से क्षेत्रीय कार्यालय और वहां से प्रदेश संगठन फिर अंत में केंद्रीय बोर्ड को नाम जाते हैं. उन्होंने कहा, मेरा प्रत्याशी कमल का फूल है, यही मान कर लड़ना है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि, इस बार फिर 300 से अधिक सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत से आएंगे.
उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पर केशव मौर्य ने कहा की, बीजेपी अन्य पार्टी जैसे सपा, बसपा, कांग्रेस की तरह प्राइवेट लिमिटेड नहीं. ये एक बड़ी पार्टी है इसका एक तरीका है निर्णय का. वहीं केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान ने कहा, पार्टी का घोषणा पत्र जल्द आएगा.
डिजिटल माध्यम से लोगों के बीच जाने के सवाल पर कहा की बीजेपी पहले से लोगों के बीच है. यात्राएं हो चुकी, पीएम, सीएम के दौरे हो चुके हैं. संगठन पूरी तरह मजबूत है.