कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लिया
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का जब से एलान हुआ है तभी से तमाम राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर वार तेज हो गया है. यूपी में ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के नारे के चुनावी मैदान में ताल ठोंक रही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लिया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बेरोजगारी के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की.
प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए दावा किया कि “उत्तर प्रदेश के चुनावों में “80-20” जैसी बातें करना चार सौ बीसी कर युवाओं के मुद्दों से ध्यान भटकाने का तरीका है.
असलियत ये है कि भाजपा सरकार में प्रति 100 लोगों में से 68 के पास काम नहीं है. मेरे युवा दोस्तों, अपनी शक्ति से उप्र के चुनावों को रोजगार, शिक्षाजैसे मुद्दों का चुनाव बनाएं.”
प्रियंका गांधी पिछले काफी समय से प्रदेश में एक्टिव हैं और कांग्रेस पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिश कर रही हैं. कांग्रेस पार्टी इस बार राज्य की सभी 403 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने जा रही है.
प्रियंका ने ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने इस बार अपनी पार्टी से 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने की बात कही है. इन चुनावों में कांग्रेस की नजर युवा और महिला वोटरों पर ही है.