LIVE TVMain Slideदेशविदेश

इजरायल के विदेश मंत्री यायिर लापिद कोरोना से संक्रमित पाए गए

इजराइल में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच इजरायल के विदेश मंत्री यायिर लापिद कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इजराइल के विदेश मंत्री यायिर लापिद ने सोमवार देर रात पुष्टि की है कि वो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

विदेश मंत्री ने कहा कि वो बहुत अच्छा महसूस कर रहे थे क्योंकि उन्हें टीका लगाया गया था. उन्होंने अब तक टीका नहीं लेने वाले लोगों को आगाह भी किया और सभी लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की. इजराइल में सोमवार को 21 हजार से ऊपर नए मामले दर्ज किए गए हैं.

इजरायल के विदेश मंत्री यायिर लापिद ने टीकाकरण के साथ-साथ मास्क पर जोर दिया है. विदेश मंत्री ने लोगों से आग्रह करते हुए ट्वीट किया, “हम सभी को जाकर टीका लगवाना चाहिए, हर किसी को फेस मास्क पहनना चाहिए”.

इजराइल में बढ़ते मामले को लेकर सरकार काफी चिंतित है और संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इससे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री नफताली बेनेट ने इस सप्ताह चेतावनी दी थी कि इजराइल की 9.4 मिलियन की आबादी में से दो से चार मिलियन लोगों के कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित होने की आशंका है.

इजराइल में ओमिक्रोन वेरिएंट के तेजी से फैलने के कारण प्रतिबंधों को अक्सर बढ़ाया जा रहा है. सोमवार को इजराइल ने 21,514 नए मामले दर्ज किए, जो अब तक मामलों में सबसे अधिक था. गंभीर मामलों की संख्या 222 तक पहुंच गई.

प्रधानमंत्री बेनेट ने कहा है कि गंभीर बीमारी को रोकना और अस्पताल में भर्ती होना उनकी मुख्य चिंता है. टीकाकरण और मास्क को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

अब तक करीब 94.5 लाख की आबादी वाले इजराइल में कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 14 लाख 95 हजार से ऊपर हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हजार 200 से अधिक है.

Related Articles

Back to top button