LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

राजस्थान के जालौर शहर में 3 दिनों से सर्दी से हुआ बुरा हाल पारा भी 0.3 डिग्री बढ़ते हुए 21.1 पर रहा

राजस्थान के जालौर शहर समेत जिलेभर में पिछले 3 दिनों से सर्दी की कंपकंपी का दौर जारी है. वहीं न्यूनतम पारा केवल 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी से 7.6 डिग्री पर रहा, जबकि दिन के पारे में भी खास कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई. दिन का पारा भी 0.3 डिग्री बढ़ते हुए 21.1 पर रहा.

जिले में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद से सर्दी का असर तेज हो चुका है. अब भी आगामी कुछ दिनों तक और भी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. रात का तापमान 5 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है और लगातार बढ़ रही ठंड के कारण शहर में रात को 8 बजे से शहर की सड़कों से ट्रैफिक के साथ-साथ शहरवासी अपने घरों में चले जाते है.

वहीं पारा गिरने के साथ सर्दी का असर बड़ा है और शीतलहर की 6 किमी की रफ्तार से जिलेभर में हवा चली है. जिससे लोगों को सर्दी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. बाजार में दोपहर बाद भी निकलने वाले लोग गर्म कपड़ों में नजर आए

और शाम होने पर शहर में गर्म दूध पीने की थड़ी पर भी भीड़ देखी गई. मौसम वैज्ञानिक आनंद कुमार शर्मा के मुताबिक अब कुछ और दिन ठंड से निजात मिलने के आसार नहीं है. शीतलहर शुरू होने से अब शरीर को चुभने वाली हवा चलेगी और आगामी कुछ दिनों तक पारा इसी तरह रहने से सर्दी का असर बरकरार रहेगा.

Related Articles

Back to top button