LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्‍तर प्रदेश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले ने बढ़ाई चिंता

देश के पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हाल ही में चुनाव आयोग ने किया है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के समय मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने यह भी कहा था कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस समय चुनाव कराना बड़ी चुनौती होगी.

इस बीच देश में कोरोना संक्रमण बेहद तेज गति से बढ़ रहा है. कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन भी बड़ी संख्‍या में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. इसकी दस्‍तक पांचों चुनावी राज्‍यों उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्‍तराखंड में हो चुकी है.

बुधवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में ओमिक्रॉन के अब तक 4868 केस सामने आ चुके हैं. ओमिक्रॉन के सबसे अधिक मामले महाराष्‍ट्र में हैं. राज्‍य में 1281 केस अब तक दर्ज किए गए हैं.

वहीं अगर चुनावी राज्‍यों की बात करें तो सबसे अधिक केस उत्‍तर प्रदेश में दर्ज किए गए हैं. यूपी में ओमिक्रॉन के कुल 275 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 6 लोग या तो ठीक हो गए हैं और या तो वे देश से चले गए हैं.

पंजाब की बात करें तो वहां ओमिक्रॉन के अब तक 27 केस दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें से 16 लोग या तो ठीक हो चुके हैं और या तो वे बाहर चले गए हैं. इसके बाद गोवा का स्‍थान है. गोवा में अब तक इसके 21 मामले सामने आए हैं.

इनमें से 19 लोग या तो ठीक हो गए हैं या तो देश से बाहर चले गए हैं. वहीं उत्‍तराखंड में अब तक ओमिक्रॉन के 8 मामले आ चुके हैं. इनमें से आठों लोग या तो ठीक हो गए हैं और या तो वे देश के बाहर चले गए हैं. मणिपुर में 1 केस सामने आया था, लेकिन अब कोई केस सक्रिय नहीं है.

अन्‍य राज्‍यों पर नजर डालें तो राजस्‍थान में अब तक इसके 645 मामले सामने आए हैं. दिल्‍ली में अब तक 546 केस, कर्नाटक में 479, केरल में 350, पश्चिम बंगाल में 294 केस आए हैं. गुजरात में 236 केस रिकॉर्ड किए गए हैं.

तमिलनाडु में अब तक 185 केस सामने आए हैं. वहीं हरियाणा में इसके 162 मामले दर्ज किए गए हैं. तेलंगाना में इसके 123 केस दर्ज हुए. वहीं ओडिशा में इसके 102 केस आए. आंध्र प्रदेश में अब तक इसके 54 मामले सामने आए हैं. बिहार में अब तक 27 केस दर्ज किए गए.

Related Articles

Back to top button