राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण बेकाबू पॉजिटिविटी रेट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया बयान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है. हर दिन मामलों में डराने वाला इजाफा देखा जा रहा है, इसी के साथ पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रहा है. वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
ने कहा कि राजधानी में आज 25 हजार मामले आएंगे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सकारात्मकता दर यह निर्धारित नहीं कर सकती है कि मामले पीक पर हैं या नहीं.
स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से रोज 20 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं लेकिन दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत के आस-पास आकर रूक गया है, ये अच्छा सकेंत है.
उन्होंने कहा कि मौतें कोमोरबिडिटी की वजह से हो रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के मामले स्थिर हो गए हैं और संक्रमण के जल्द ही कम होने की संभावना है.
Covid cases in Delhi continues to be above 20,000 but the positivity rate is stagnant at around 25% which is a good sign. Hospital admission rate has not risen in the past 4-5 days, if it continues, there will be some relief in restrictions: Delhi Health Minister Satyendra Jain pic.twitter.com/8p63qGpBnK
— ANI (@ANI) January 12, 2022
इसके साथ ही जैन ने यह भी आश्वासन दिया कि अगर अगले दो से तीन दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी आती है, तो दिल्ली में प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में, मंगलवार को 25.65 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ 21 हजार 259 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही शहर में एक्टिव कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 74 हजार 881 हो गई है,
जो पिछले आठ महीनों में सबसे अधिक है. वहीं पिछले 24 घंटों में, दिल्ली में 23 लोगों की मौत हुई है, जिससे राजधानी में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 25 हजार 200 हो गई है