उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने गश्त कर रखी पैनी नजर


महोबा(आरएनएस)। आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुुलिस सक्रिय और सतर्क नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार, धार्मिक-स्थल, बस-स्टैंड, ढाबों आदि जगहों पर पैदल गस्त करके संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की चेकिंग की गई तथा सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्य स्थानों पर पुलिस तैनात की गया।  साथ ही लोगांे को कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के प्रति सचेत करते हुए मास्क का प्रयोग व 02 गज की दूरी सहित कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई। इसी क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा शराब कि दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं सेल्समैन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी क्रम में जनपदीय पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत थाना कबरई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मकरबई पहरा खरका सुनेचा रिवई नहदौरा एवं सुकौरा में फ्लैग मार्च किया गया। यातायात नियमो के उल्लंघन पर 59 ई-चालान  किये गये। गौरतलब हो कि आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुुलिस सक्रिय और सतर्क नजर आ रही है और हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button