उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

सभी लोग कराएं टीकाकरण, कोविड नियमों का करें पालन – डीएम

महोबा(आरएनएस)। कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए प्रषासन द्वारा लोगों को कोविड-19 नियमों को लेकर जागरूक किया जा रहा है। डीएम मनोज कुमार ने सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह के साथ शाहपहाड़ी में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तथा ग्राम कुम्हडॉरामाफ में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने सभी ग्रामवासियों से कहा कि सभी लोग अपना टीकाकरण जरूर करवाएं तथा 2 गज की शारीरिक दूरी बनाकर रखें।सभी लोग मास्क का प्रयोग जरूर करें और कोरोना से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरतें। जो लोग 15 से 18 वर्ष के बीच के हैं वे अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवा लें।उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से ऊपर के गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को बूस्टर डोज लग रही है।उन्होंने हेल्थ एंड विटनेस सेंटर के निरीक्षण में कहा कि सभी डॉक्टर रोस्टर के हिसाब से अपनी ड्यूटी पर तैनात रहें तथा गांव वालों को सही उपचार दें। किसी को कोई दिक्कत ना होने पाए। इस मौके पर उन्होंने परिसर का भी जायजा लिया तथा चुनाव की स्थिति के बारे में भी पूछताछ की।उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि अपना नाम सूची में देखकर आयुष्मान कार्ड जरूर बनवा लें। इस मौके पर अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। गौरतलब हो कि कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए प्रषासन द्वारा लोगों को कोविड-19 नियमों को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत टीकाकरण के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button