उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

कोरोना की तीसरी लहर को सकुशल निपटाना हमारा लक्ष्य – मंडलायुक्त

महोबा(आरएनएस)। कलेक्ट्रेट सभागार में मण्डलायुक्त चित्रकूटधाम दिनेश कुमार सिंह ने देर शाम तथा डीएम मनोज कुमार द्वारा गूगल मीट के जरिए न्याय पंचायत वार तैनात मजिस्ट्रेट्स, ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों तथा पंचायत सचिवों एवं लेखपालों के साथ कोविड टीकाकरण की ग्रामवार स्थिति तथा ओलावृष्टि में हुए नुकसान, ग्राम निगरानी समितियों के संचालन आदि की समीक्षा की गयी।बतादें कि वरिष्ठ अधिकारी गण टीकाकरण को लेकर ग्राम स्तर पर वर्चुअल माध्यम से निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं।
देर शाम वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है, इससे सकुशल निपटना हमारा मुख्य लक्ष्य है।इसके लिए सभी को टीका दिया जाना अतिआवश्यक है।उन्होंने बताया कि 60 प्लस जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है और जिन्हें दूसरा डोज लिए हुए 39 सप्ताह हो गये हैं, वे बूस्टर डोज ले सकते हैं।उन्होंने पसवारा, बरा, पचपहरा, ननौरा, कबरई देहात, घुटई, कोनियाँ, टोलापातर, सतारी, बछेछर, मुढारी, रजौनी, बसौंठ आदि ग्रामों के प्रधानों, पंचायत सचिव आदि से बात कर टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम निगरानी समितियों को एक्टिवेट कर घर-घर भ्रमण कर सभी लोगों का टीकाकरण कराएं तथा कोविड संक्रमण की गहन ट्रेसिंग कराएं।प्रत्येक निगरानी समिति के पास मेडिसिन की किट होनी चाहिए कहीं भी किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत दवा उपलब्ध कराएं।अन्य राज्य या बाहर से आने वाले लोगों को 7 दिन तक होम आइसोलेशन में रखा जाए।उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन 150 से 200 तक लोगों को टीका दिया जाए ताकि 31 जनवरी 2022 तक शतप्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन  हो सके।कहाकि सबसे पहले संतृप्त होने वाले गांव के प्रत्येक कार्मिक को जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।डीएम ने प्रधानों व सचिवों से वार्ता के दौरान कहा कि टीकाकरण अभियान को गंभीरता से लें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें।उन्होंने कहा कि एक भी व्यक्ति व 15 से 18 वर्ष तक का एक भी बच्चा टीका लेने से न छूटे। मंडलायुक्त ने ओलावृष्टि की समीक्षा करते हुए इन्श्योरेंस कम्पनी के एजेंट, उपनिदेशक कृषि, एलडीएम तथा सभी एसडीएम को कड़े निर्देश दिए कि ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का सही-सही आकलन कर उनके मुआवजा भुगतान की तुरंत कार्रवाही प्रारम्भ की जाए।इसमें किसी भी प्रकार का बिलम्ब होने पर सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय की जाएगी।डीएम ने बताया कि जिले के 54 गांव ओलावृष्टि से प्रभावित हुए हैं।जिसमें महोबा तहसील के 27, चरखारी तहसील के 6 तथा कुलपहाड़ तहसील के 21 गांव हैं।इन गांवों में ओलावृष्टि से हुई क्षति का आंकलन करते हुए 15 करोड़ 72 लाख रुपए की राहत का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।1 करोड़ रुपये की धनराशि शासन से उपलब्ध करा दी गयी है जिसके वितरण की कार्रवाही की जा रही है। बैठक में सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय, एडीएम नमामि गंगे जुबेर बेग, एडीएम न्यायिक शिशिर कुमार, सीएमएस डॉ आरपी मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर एम एल यादव, सूचना अधिकारी सतीश यादव सहित समस्त एसडीएम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button